Home Breaking सगाई से लौट रहे वाहन दुर्घटना ग्रस्त 11 घायल एक की हालत...

सगाई से लौट रहे वाहन दुर्घटना ग्रस्त 11 घायल एक की हालत गंभीर

114
0



सगाई से लौट रहे वाहन दुर्घटना ग्रस्त 11 घायल एक रिफर

न्यूज डेस्क धमतरी : जिले में एक सगाई कार्यक्रम से लौट रहे बोलेरो वाहन अनियंत्रित रूप से पलटी हादसे में एक बच्ची सहित 11 लोग घायल बताया जाता है पाठन क्षेत्र के ग्राम चुलगहन से सगाई के लिए ढीमर टिकुर गए हुए थे इस बीच रात्रि में वापसी लौटते दौरान वाहन भोथली कंडेल के बीच नाला में पलट गई जिसके बाद चीखपुकर मच गया बताया गया कि बोलेरो में 11 लोग सवार थे वाहन चालक अधिक शराब के नशे में ड्राइविंग करने के चलते यह हादसा हुई है इस पूरी घटना में एक 12 साल की बच्ची सहित 11 लोग घायल हो गया इसमें एक रजनी निषाद नामक महिला की स्थिति ज्यादा गंभीर होने के चलते तत्काल रिफर कर दिया गया बहरहाल घायलों का उपचार हॉस्पिटल में जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here