
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए शराब की नई कीमतें घोषित कर दी हैं। सरकार ने शराब की कीमतों में 4% तक की कटौती की है, जिससे प्रदेश के शराब प्रेमियों को राहत मिलेगी। नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। इस फैसले के बाद 1000 रुपये वाली शराब की बोतल पर 40 रुपये तक की बचत होगी। प्रदेश में नहीं मिलेगा मैकडॉवेल नंबर वन का पौव्वा : नई नीति के तहत छत्तीसगढ़ में मैकडॉवेल नंबर वन ब्रांड की 180ml (पौव्वा) पैकिंग की बिक्री बंद कर दी गई है। हालांकि, इसकी अन्य बड़ी पैकिंग उपलब्ध रहेगी। 20 मार्च को खोला गया था खास ऑफर : शराब की कीमतों में कटौती के लिए सरकार ने 20 मार्च को विशेष थोक ऑफर खोले थे। इन ऑफरों के माध्यम से शराब को सस्ती दरों पर खरीदा गया, जिससे फुटकर कीमतें कम करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद सभी जिलों के कलेक्टरों को नया सर्कुलर जारी कर दिया गया है। सरकार के इस कदम से जहां शराब उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, वहीं अवैध शराब बिक्री पर भी रोक लगाने में मदद मिलेगी।




