
नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा: कल रात्रि में तिल्दा खरोरा मुख्य मार्ग पर अनुविभागीय दंडाधिकारी तिल्दा नेवरा, तहसीलदार तिल्दा नेवरा व थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा की संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण कार्यवाही के दौरान 05 हाईवा वाहन में रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुये पकड़ा गया तथा उक्त वाहन के चालको से वैद्य दस्तावेज की मांग किये जाने पर दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। उपरोक्त वाहनो को जप्त किया जाकर माईनिंग विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है। कुछ दिनो से क्षेत्र में सड़क दुर्घनाओं में लगातार वृद्धि हुई है तथा सभी सड़क दुर्घटनाओं में भारी वाहन चालक हाईवा, ट्रक, ट्रेलर के चालको के द्वारा तेजगति लापरवाही एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करना पाया गया है। वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने, गति सीमा का ध्यान रखकर वाहन में आवश्यक रूप से खलासी रखने सख्त हिदायत दिया गया है।01- वाहन हाईवा क्रमांक सीजी 09 जे.एस. 6103। 02- वाहन हाईवा क्रमांक सीजी 09 जे.पी. 7696। 03- वाहन हाईवा क्रमांक सीजी 25 एल 7399। 04- वाहन हाईवा क्रमांक सीजी 28 एच 2613। 05- वाहन हाईवा क्रमांक सीजी 09 जे.आर. 4714 को जप्त किया।





