
IPL2025: श्रेयस अय्यर के लिए प्रीति जिंटा ने शेयर किया खास पोस्ट….जानिए पूरी डिटेल
न्यूज डेस्क दिल्ली: बीते मंगलवार को गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में पंजाब के श्रेयस अय्यर फ्रैंचाइज़ के लिए अपने डेब्यू मैच में शतक से तीन रन से चूक गए. वहीं टीम की सह-मालिक और अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी अय्यर के प्रदर्शन पर अपनी राय रखी और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की पारी पर खुलकर बात की.श्रेयस अय्यर के 97 रन पर प्रीति जिंटा का पोस्ट प्रीति ने सोशल मीडिया पर मैच के दौरान खिलाड़ियों की कई तस्वीरें शेयर कीं. टीम और अय्यर दोनों को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बधाई देते हुए प्रीति ने लिखा, “इस टूर्नामेंट की क्या शानदार शुरुआत है. कुछ 97 शतक से बेहतर होते हैं. क्लास, लीडरशिप और आक्रामकता दिखाने के लिए Shreyas Iyer को बधाई. टीम ने जिस तरह से एक इकाई के रूप में खेला, वह मुझे बहुत पसंद आया!”





