Home Breaking माँ कर्मा के जीवन से हमें श्रद्धा, भक्ति, और मानव सेवा की...

माँ कर्मा के जीवन से हमें श्रद्धा, भक्ति, और मानव सेवा की शिक्षा मिलती है: विधायक इंद्र साव, साहू समाज खडवा में कर्मा जयंती मनाई

92
0



ओंकार साहू/ जिला संवाददाता बलौदाबाजार:-विधानसभा क्षेत्र के सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खडवा में मंगलवार को साहू समाज के द्वारा कर्मा माता की जयंती धूमधाम से मनाई गई,इस अवसर पर विधायक इंद्र साव मुख्य अतिथि के रूप में जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने साहु समाज के भवन और सेवा समिति के लिए मंदार की घोषणा की। ग्राम खडवा में साहु समाज के द्वारा आयोजित भक्त माता कर्मा की जयंती पर विधायक इंद्र साव ने उपस्थित सामाजिक जनों को बधाई देते हुए कहा कि आराध्य माँ कर्मा के जीवन से हमें श्रद्धा, भक्ति, नारी सम्मान और मानव सेवा की शिक्षा मिलती है।आराध्य माँ कर्मा ने अपनी भक्ति भाव से साक्षात् भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। उनके जीवन से हमें भक्ति और मानव सेवा की शिक्षा मिलती है। माँ कर्मा का विराट व्यक्तित्व हम सभी को भक्ति के मार्ग पर चलते हुए लोगों की सेवा करने हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।विधायक श्री साव ने आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए उन्हें आमंत्रित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि ग्राम वासियों की सेवा के लिए वे हमेशा अग्रसर रहेंगे। तहसील अध्यक्ष रामनाथ साहू ने माता कर्मा के जीवनी को बताया तथा आगे निरंतर जयंती की कार्यक्रम में सहयोग करते रहने का वादा किए।कर्मा माता जयंती के अवसर पर सिमगा ग्रामीण परिक्षेत्र अध्यक्ष राहुल साहू, सिमगा तहसील मिडिया प्रभारी ओंकार साहू, लक्ष्मणा परिक्षेत्र कोषाध्यक्ष.. तहसील साहू संघ कोषाध्यक्ष बिसाहू साहू सिमगा साहू समाज तहसील कार्यकारी सदस्य रूपेंद्र साहू तथा ग्राम साहू समाज अध्यक्ष दीपक साहू,उपाध्यक्ष राजू साहू, सचिव खूबी साहू,सरपंच प्रतिनिधि रामचुरावन साहू ,शंकर लाल साहू, संतोष साहू, पीतांबर साहू, राजेश साहू, प्रीतम बाई साहू, शिवबती साहू, पुष्पा साहू सहित साहू समाज के युवा सदस्य सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here