Home Breaking अयोध्या: शुभ मुहूर्त में राम दरबार स्थापना, पास अनिवार्य,रामनवमी पर सूर्य तिलक...

अयोध्या: शुभ मुहूर्त में राम दरबार स्थापना, पास अनिवार्य,रामनवमी पर सूर्य तिलक का योजना

51
0
Oplus_131072



अयोध्या: शुभ मुहूर्त में राम दरबार स्थापना, पास अनिवार्य,रामनवमी पर सूर्य तिलक का योजना

न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से जारी है, और मई के पहले पंद्रह दिनों में मंदिर के प्रथम तल पर भव्य राम दरबार स्थापित किया जाएगा, जिसमें श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी की प्रतिमाएं होंगी. भक्तों के सुचारू दर्शन के लिए पास प्रणाली लागू होगी, जिससे एक घंटे में 50 और पूरे दिन में 800 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. रामनवमी पर सूर्य तिलक की योजना बनाई गई है, जहां हर साल सूर्य की किरणें भगवान श्रीराम का तिलक करेंगी, जिसका लाइव प्रसारण होगा. मंदिर का पूरा निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है, और बाद में विशाल ऑडिटोरियम भी बनाया जायेगा. गर्मी से बचाव के लिए अस्थायी कैनोपी और छांव की व्यवस्था होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here