
धार्मिक आयोजन में नहीं मन मुताबिक नहीं दिया चंदा तो कर दिया हुका पानी बंद, समाज से बहिष्कृत होने पर पीड़ितों ने थाने में की शिकायत
उमरिया : उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम महुरा में तीन परिवारों के सामाजिक बहिष्कार का मामला सामने आया है धार्मिक आयोजन के दौरान आयोजन कमेटी को मन मुताबिक चंदा नहीं दिए जाने पर कमेटी के सदस्यों ने ले लिया बड़ा फैसला कर दिया समाज से हुल्का-पानी बंद.





जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम माहुरा के तीन परिवारों के सामाजिक बहिष्कार किए जाने का मामला सामने आया है पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने थाने में इसकी शिकायत की है शिकायत में बताया कि समुदाय के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई थी बैठक में भागवत कथा का आयोजन होना था जिस पर समुदाय के सदस्यों द्वारा 18 हजार रुपए का चंदा तय किया गया था समाज के कुछ परिवारों की उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर वह मन मुताबिक चंदा नहीं दे पाए जिस पर समाज से उन्हें बहिष्कार कर दिया गया समाज से प्रताड़ित हुए परिवारों ने आज थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।