
तिल्दा नेवरा : राजधानी रायपुर जिले के तिल्दा समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम साहू समाज छ्तौद के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ विशाल कलश शोभायात्रा, पंडवानी, के साथ मनाई गई।इस अवसर पर अतिथियों के रूप में तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष पोषण साहू, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन साहू, कोषाध्यक्ष डा. शिवकुमार साहू, रायखेडा परिक्षेत्र के अध्यक्ष रमेश कुमार साहू, सरारीडीह परिक्षेत्र के अध्यक्ष फगुआ राम साहू, जिलापंचायत क्षेत्र क्र 7 के सदस्य प्रतिनिधि सतीश कुमार वर्मा, रजिया जनपद सदस्य देव्रत शर्मा, सरपंच ओम प्रकाश ध्रुव, उपसरपंच धनीराम साहू, खुडमुड़ी के सरपंच योगेन्द्र साहू, आदि के साथ ग्राम साहू समाज के वरिष्ठ श्री बोधी राम साहू, श्री रामाधार साहू, श्री लखन लाल साहू, श्री जनक राम साहू, एवं पंचायत से श्री केदारनाथ वर्मा जी रहे।बता दे कि ग्राम छ्तौद मे सर्वप्रथम माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा ग्राम टेडेसरा दुर्ग के रिगी चिगी कर्मा नृत्य,व गीत संगीत के साथ निकाला गया। जिसे भाठापारा के साहू छात्रावास से लेकर गांव के मुख्य मार्गों से गांधी चौक होते हुए, महामाया के ओर से शास्त्री चौक से बजरंग चौक में विश्राम दिया गया। जहां पर महाआरती के साथ खिचडी का भोग लगाया गया।गौरतलब हो कि दुसरी खडी मे मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम साहू समाज छ्तौद के द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों को स्वागत कर गमछा व श्रीफल भेट किया गया। वही ग्राम मे महती भूमिका निभाने वाले समाज के लोगों को सम्मानित भी किया गया। वही गांव के ही प्यारी बेटी न्याशा साहू की सुमधुर भक्तिमय गीत संगीत की भी प्रस्तुति किया गया। मंच संचालन कृष्ण किशोर साहू के द्वारा किया गया।ज्ञात हो कि अगली महत्वपूर्ण कडी मे अतिथियों के द्वारा सभा को संबोधित किया गया। जिसमे तहसील साहू संघ के अध्यक्ष पोषण साहू, जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतीश कुमार साहू, जनपद देव्रत शर्मा, रायखेडा परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश कुमार साहू, वरिष्ठ नागरिक केदारनाथ वर्मा, पूर्व तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार साहू, ने अवसर पर संबोधित किया। अंत मे ग्राम साहू समाज के संरक्षक श्री गणेश राम साहू जी ने सबका आभार प्रदर्शन किया।वही रात्रिकालीन स्वास्थ्य मनोरंजन के रूप मे पुराने लोकप्रिय सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में दुर्ग की कु. दुर्गा साहू की पंडवानी का आयोजन किया गया। जिसमे भी भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर जिन्हों ने योगदान दिया। उन्मे ग्राम अध्यक्ष बसंत कुमार साहू, उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार साहू, सचिव शिव प्रसाद साहू के आलावा सभी बुजुर्गों, युवाओं महिलाओं, व साहू समाज छ्तौद के महत्वपूर्ण योगदान रहा। वही इस अवसर पर भारी संख्या में सभी जाती धर्म के लोगो की सहभागिता के साथ सहयोग रहा।





