Home Breaking सुहेला: ग्राम बिटकुली में सामाजिक एकता और सुख समृद्धि के लिए राम...

सुहेला: ग्राम बिटकुली में सामाजिक एकता और सुख समृद्धि के लिए राम चरित मानस पाठ का आयोजन

53
0



सुहेला हिरमी : सुहेला क्षेत्र के बिटकुली गांव में साहू समाज द्वारा रामायण समिति की ओर से रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। ग्रामीणों का मानना है कि, ”इससे उनके गांव में सामाजिक एकता और सुख समृद्धि बनी हुई है. वहीं, युवा पीढ़ी को भी रामचरितमानस से ज्ञान की प्राप्ति हो रही है.” दरअसल ग्रामीणों की अनोखी राम भक्ति देखने को मिलता हैं मानस मण्डलीओ ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को कथा वाचन कार्यक्रमों में लेकर आएं। उनका कहना था कि इससे बच्चों में सम्मान की भावना विकसित होती है। पांचो दिन पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ रही और वातावरण भक्तिमय रहा।युवाओं को धर्म ग्रंथ का ज्ञान होना चाहिएगांव के रेवेन्द्र साहू बताते हैं कि, ”इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को रामचरितमानस और मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम के आदर्शो और सिद्धांतों से परिचित करवाना है. मोबाइल के इस युग में युवा सही मार्ग पर चलें, यही इसका उद्देश्य है.” साहू समाज समाजसेवक मकसूदन साहू ने बताया कि, ”पहले सावन के महीने में अखंड रामायण का पाठ किया जाता था. लेकिन गांव में समृद्धि और सुख शांति के लिए प्रत्येक साल रामायण का अखंड पाठ करने का संकल्प लिया गया. इसके बाद से हर साल यहां के लोग रामचरित्र मानस का श्रवण करते हैं.’lग्राम पंचायत बिटकुली में साहू समाज के द्वारा गांधी चौक में पंच दिवसीय रामायण का आयोजन किया गया जिसमें कुल 51 रामायण टोली ने राम कथा सुनाया जिसका आज 25.03.2025 को हवन पूजन सहस्त्र धारा स्नान किया गया जिसका मुख्य यजमान जानकी मकसूदन साहू, रीना रोहित साहू, जानकी गिरधर साहू, रेवेन्द्र कुमार साहू, बुधराम, हिरेंद्र घनश्याम, संतोष आदि ग्रामीण सम्मिलित होकर गांव में सुख शांति की कामना किया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here