
गरियाबंद ब्रेकिंग: हाथी के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, हाई अलर्ट जारीमहासमुंद से गरियाबंद जिले की ओर बढ़ रहा है एक दंतैल हाथी महासमुंद जिले सहित गरियाबंद जिले के 30 से अधिक गावों में अलर्ट जारी महासमुंद के सोरिद गौरखेड़ा के जंगल में हाथी है मौजूद।गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र के मंदबाय, गुण्डरदेही, इलाके में हाथी आने की संभावना।वन विभाग ने लोगो जंगल न जाने कर रहे है अपील।





