
520 नग प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन की तस्करी के दो आरोपी हुए गिरफ्तार
अंबिकापुर ब्रेकिंग: प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन की तस्करी के दो आरोपी हुए गिरफ्तार।520 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन के साथ दो युवक हुए गिरफ्तार4 लाख 16 हजार रुपये कीमत बताई जा रही है नशीली इंजेक्शनों की।पूरा मामला अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा।दो युवक सफेद रंग की ऑटो कार से नशीला इंजेक्शन रखकर बिक्री करने के फिराक में थे।एक युवक नाबालिक आरोपी बताया जा रहा अंबिकापुर से नशीली इंजेक्शन खरीद कर कई जगह खपाने की थी योजना।मुखबिर की सूचना पर संजय पार्क के पास दोनों आरोपी को किया गया गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे से नशीले इंजेक्शन किए गए बरामद।






