
रायपुर: धरसीवां के मोहदी गांव के खेत में मिली युवती की लाश की गुत्थी सुलझी. प्रेमिका का दूसरा प्रेमी होने से नाराज प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या. प्रेमिका की बेवफाई का बदला लेने के लिए की प्रेमी ने की हत्या. आरोपी प्रेमी अरुण निषाद ने अपने साथी समीर निषाद के साथ मिलकर गला दबाकर और गले में चाकू से वारकर उतारा था मौत के घाट. हत्या के बाद लाश खेत में फेंककर हुए थे फरार. शव के पास मिले आधार कार्ड से हुई थी मृतका की पहचान. महिला की नरदहा गांव निवासी सरिता यादव 28 साल के रूप में हुई पहचान. शनिवार को मृतका के पति ने विसभा थाने में गुमने की दर्ज कराई थी रिपोर्ट. आरोपी प्रेमी अपने साथी के साथ आधी रात को मृतका को दुपहिया पर लेकर पहुंचा था खेत.धरसीवां थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच कर रही थी मामले की जांच. देर शाम तक पुलिस करेगी पूरे मामले का खुलासा।




