
मुस्कान की तर्ज पर प्रगति यादव ने शादी के 14 दिन बाद ही अपने प्रेमी अनुराग संग मिलकर 7 जन्म के साथ का वचन देने वाले पति की हत्या करा दी
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के औरैया जिले मे मेरठ की मुस्कान की तर्ज पर प्रगति यादव ने शादी के 14 दिन बाद ही अपने प्रेमी अनुराग संग मिलकर पति दिलीप यादव की हत्या करा दी। प्रगति व अनुराग 4 साल से रिलेशन मे थे। मगर शादी दिलीप से हो गई तो प्रगति ने अपने प्यार को पाने के लिए 7 जन्म के साथ का वचन देने वाले पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया। अब प्रगति यादव, उसका प्रेमी अनुराग व इसका दोस्त रामजी नागर अरेस्ट है।





