
फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
कोण्डागांव : पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने अजय मानिकपुरी के घर में लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें उन्होंने 5 लाख रुपये नगदी और अन्य सामग्री लूटी थी।





पुलिस ने आरोपियों से 43 लाख 80 हजार रुपये की सामग्री जप्त की है, जिसमें एक इनोवा कार, एक एक्सयूवी 300 कार, और 9 मोबाइल फोन शामिल हैं। आरोपियों की पहचान सुरेन्द्र कुमार कुर्रे, लेखराम सिन्हा, प्रभदीप सिंह, प्रियांक शर्मा, और साजेन्द्र बघेल के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में थाना कोण्डागांव और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने इस मामले में कार्रवाई की।
