Home Breaking दंतेवाड़ा में बड़ी मुठभेड़ 25 लाख का इनामी माओवादी ढेर, 100वें नक्सली...

दंतेवाड़ा में बड़ी मुठभेड़ 25 लाख का इनामी माओवादी ढेर, 100वें नक्सली की हुई पहचान

86
0
Oplus_131072



दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन पुरुष नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों में 25 लाख का इनामी माओवादी DKSZCM सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली भी शामिल है, जो तेलंगाना के वारंगल जिले का निवासी था। अन्य दो नक्सलियों की पहचान की जा रही है। माओवादी विरोधी अभियान के तहत DRG और बस्तर फाइटर्स की टीम को गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली क्षेत्र में नक्सल कैडरों की उपस्थिति की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने अभियान शुरू किया। आज सुबह 08 बजे से दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण सफलता मिली।मुठभेड़ स्थल से INSAS राइफल, .303 राइफल, 12 बोर राइफल, विस्फोटक सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि सरकार की नीति के तहत सुरक्षा बलों द्वारा लगातार माओवादी विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2025 में अब तक 100 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। बस्तर संभाग में तैनात DRG, STF, बस्तर फाइटर्स, कोबरा, CRPF, BSF, ITBP, CAF सहित अन्य सुरक्षा बल पूरी मजबूती से नक्सल उन्मूलन अभियान में जुटे हैं।पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप के अनुसार, बस्तर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बल पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है और विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here