
शहर में खुले ट्रांसफार्मर और बिजली के तार बने हादसे का कारण, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
मुंगेली : मुंगेली शहर में खुले ट्रांसफार्मर और बिजली के तार शहर के लोगों के लिए बड़े खतरे का कारण बन गए हैं। विधुत विभाग को कोई सुध नहीं शहर के कई भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिजली के तार खुले पड़े हैं और ट्रांसफार्मर के चारों ओर तारबंदी नहीं की गई है। यह खतरा न केवल लोगों के लिए बल्कि लावारिस मवेशियों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है।शहर के बालानी चौक, पड़ाव चौक, कृषि मंडी के बगल में सहित कई इलाकों में बिजली के तार खुले पड़े हैं और ट्रांसफार्मर के चारों ओर तारबंदी नहीं की गई है। बिजली के खुले पैनल बॉक्स खंभों पर इतना नीचे लगाए गए हैं कि बच्चे और किशोर इन तक आसानी से पहुंच सकते हैं।बारिश के मौसम में हादसों की ज्यादा आशंका रहती है और खुले बिजली के तारों के जरिए करंट फैलने की आशंका भी हर समय रहती है। इसके अलावा, कई जगहों पर सड़कों के किनारे बिजली की मोटी-मोटी केबल खुली पड़ी हैं, जो हर समय हादसों को निमंत्रण दे रही हैं।बिजली विभाग को इस खतरे को लेकर गंभीर होने की जरूरत है और शहर के लोगों की सुरक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।




