Home Breaking मिड-डे मील में गड़बड़ी, फल की जगह बच्चो में बटी गाजर और...

मिड-डे मील में गड़बड़ी, फल की जगह बच्चो में बटी गाजर और मटर

47
0
Oplus_131072



मिड-डे मील में गड़बड़ी, फल की जगह बच्चो में बटी गाजर और मटर

अलीगढ़ : एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को फल बांटे जाने थे, लेकिन उन्हें फल की जगह सब्जियां दे दी गईं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए. जांच के बाद स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया.बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राजेश कुमार सिंह ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई गई, जिसमें सामने आया कि स्कूल प्रबंधन ने मिड-डे मील योजना के नियमों का उल्लंघन किया है. इसके अलावा, स्कूल में पढ़ाई का माहौल भी संतोषजनक नहीं पाया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here