Home Breaking केसरी 02 का टीजर लॉन्च: जलियांवाला बाग कांड की अनसुनी कहानी

केसरी 02 का टीजर लॉन्च: जलियांवाला बाग कांड की अनसुनी कहानी

60
0
Oplus_131072



न्यूज डेस्क दिल्ली: Kesari Chapter 2 Teaser: जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी लेकर आए अक्षय कुमारअक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का ऑफिशियल टीजर हाल ही में रिलीज किया गया जो करीब 90 सेकेंड का था. लेकिन फिल्म की कहानी को पूरी तरह से बयां करने के लिए काफी था. कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड में हुए बेकसूरों को न्याय दिलवाने की है जिसमें अक्षय एक वकील का किरदार निभा रहे हैं जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी बताएगी ‘केसरी 2’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का ऑफिशियल टीजर हाल ही में रिलीज किया गया जो करीब 90 सेकेंड का था. लेकिन ये 90 सेकेंड फिल्म की कहानी को पूरी तरह से बयां करने के लिए काफी साबित हुए. टीजर के शुरुआत में हमें एक चेतावनी दी गई जिसमें लिखा गया कि ये दृष्य प्रदर्शनीय नहीं हैं. जिसके बाद हमें कई सारी चीखें और गोलियों की आवाजें सुनाई जाती हैं जो आपका दिल दहला देती है. उन चीखों में अंग्रेजों से रहम और भगवान से रक्षा की पुकार सुनाई देती है

Oplus_131072

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here