
न्यूज डेस्क मुंबई: IPL2025 के 18वें सीजन का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया. इस मैच में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसी के साथ उन्होंने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बता दें कि रोहित शर्मा IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए. वह IPL के इतिहास में 18 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. शून्य पर आउट होकर रोहित ने ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक की बराबरी कर ली है. दोनों खिलाड़ियों के नाम 18 बार IPL में शून्य पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है.
ये खिलाड़ी हैं IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज 👉 रोहित शर्मा- 18 👉 ग्लेन मैक्सवेल- 18 👉 दिनेश कार्तिक- 18 👉 पीयूष चावला- 16 👉 सुनील नारायण- 16





