
न्यूज डेस्क दिल्ली: क्रिकेटर इरफान पठान को आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया है. रिपोर्ट की माने तो कि पठान को इस बार कई भारतीय क्रिकेटर्स की शिकायतों के कारण नजरअंदाज किया गया है, जो मानते हैं कि इरफान उनके खिलाफ न सिर्फ लाइव कमेंट्री में पर्सनल एजेंडा चलाते हैं बल्कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लिखते हैं. बता दें कि 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल के नामों की घोषणा 21 मार्च को की गई, लेकिन इसमें इरफान पठान का नाम नहीं था. जो रिटायरमेंट के बाद से लगातार कमेंट्री कर रहे थे.





