
तिल्दा: कोहका में प्रसिध्द कथावाचक कामता प्रसाद शरण जी की रामचरित मानस कथा का आयोजन आज

तिल्दा नेवरा नितिन कुमार जायसवाल: तिल्दा नेवरा से दो किलोमीटर दुर ग्राम कोहका में श्री रामचरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आज शनिवार को छत्तीसगढ के प्रसिध्द कथावाचक कामता प्रसाद शरण छत्तीसगढी भाषा में काफी आकर्षक ढंग से भगवान श्री राम के जीवन चरित को प्रस्तुत करेंगे। कामता प्रसाद लगातार चार घंटे तक भगवान श्रीराम के साथ साथ शिव – पार्वती विवाह व अनेक कथा को काफी मनमोहक और सरल ढंग से प्रस्तुत करेंगे। आज 22 मार्च को ग्राम पंचायत कोहका में प्रसिद्ध भगवन कथा वाचक कामता प्रसाद जी का मधुर वाणी से होगा कथा का आयोजन। 22 मार्च 2028 दिन शनिवार को शाम 06 बजे से कन्हैया जी की इच्छा तक प्रेम शंकर मैरिज पैलेस कोहका तिल्दा नेवरा में कथावाचक कामता प्रसाद जी अपनी मधुर वाणी से कथा का वाचन करेंगे। इस भगवन कथा का आयोजक है जित्तू दुबे, मुरली दुबे राजू दुबे।यह भगवन कथा शाम 06 बजे से लगभग रात्रि 11 बजे तक होने वाला है। यह आयोजन दुबे बड़ा कोहका में होगा जहा लोगो की बैठने और उनकी सुविधार के अनुरूप तैयारिया पूरी कर ली गई हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत कोहका और सहित बडी संख्या में नगर के श्रध्दालुगण उपस्थित रहेंगे।





