
तिल्दा: कोनारी के विशाल निर्मालकर का हुआ अग्निवीर में चयन, तिल्दा क्षेत्र और गांव में खुशी का माहौल

तिल्दा नेवरा नितिन कुमार जायसवाल: तिल्दा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कोनारी के विशाल निर्मालकर का अग्निवीर इंडियन आर्मी में चयन होने पर गांव में और तिल्दा क्षेत्र में खुशी का माहौल है Ni3 Network.com ने विशाल निर्मालकर से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें देश की सेवा करने आर्मी में जाने का लगन एवं शौक था जो अंततः अब पूरा हो गया।आप को बता दे कि अब तक ग्राम कोनारी से 27 युवक युवतियों ने फोर्स जॉनिंग किए हैं यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।विशाल ने बताया की मैं और मेरे और युवा साथियों का गुटका और नशा पान अपने आप ही छूट गया जिससे और लगन से दौड़ने और तैयारी करने लगे उन्होंने आगे बताया कि उनकी अब तक की पूरी पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल में संपन्न हुआ। पढ़ाई के साथ साथ मन मे देश की सेवा करने और आर्मी में जाने की दृढ़ इच्छा कर आर्मी में जाने की तैयारी को और अच्छे से करने लगा अब अग्निवीर में चयन हो गया है बहुत जल्द जॉइनिंग लेटर भी प्राप्त हो जाएगा विदित हो की विशाल निर्मालकर गरीब परिवार से हैं उनके पिता लोकनाथ निर्मला एक छोटे से किसान हैं माता गृहणी है। वही विशाल के आर्मी में चयन होने पर मित्र साथियों ने एवं ग्राम वासियों ने बधाई दी.





