

न्यूज डेस्क दिल्ली: IPL 2025: मेहरबान, कद्रदान, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए… आज होगा आईपीएल का आगाज, RCB vs KKR में कौन भारी? इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत आज (22 मार्च) से हो रही है. पहला मुकाबला पिछली बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंज र्बेंगलुरु (RCB) के बीच होना है. IPL 2025 1st match, KKR Vs RCB: तो मेहरबान, कद्रदान. कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के. 18वें सीजन की शुरुआत आज (22 मार्च) हो रही है. पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना है. ध्यान रहे कोलकाता नाइटराइडर्स टीम पिछले सीजन (IPL 2024) की चैम्पियन है. वैसे ध्यान रहे IPL इतिहास का सबसे पहला मुकाबला भी RCB और KKR के बीच साल 2008 में खेला गया था. उस साल 18 अप्रैल को हुए उस मुकाबले में KKR के ब्रैंडन मैक्कुलम के तूफान में RCB की टीम उड़ गई थी.मैक्कुलम ने 158 (73 गेंद) रनों की शानदार पारी खेली थी. KKR ने तब चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए उस… मुकाबले में 20 ओवर्स में 222/3 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था, उस समय इतना बड़ा स्कोर टी20 क्रिकेट में बनता नहीं था. RCB की टीम उस मुकाबले में महज … 82 रनों पर सिमट गई थी.।





