
न्यूज डेस्क गुजरात : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने न केवल क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह भरा है, बल्कि सूरत के कपड़ा उद्योग को भी बड़ा फायदा पहुंचाया है. खिलाड़ियों की जर्सी, ट्रैकपैंट और फैंस की टीम-थीम वाली टी-शर्ट के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कपड़ा सूरत में तैयार किया गया, जिससे व्यापारियों को लगभग 75 करोड़ रुपये का लाभ हुआ. पहले इस विशेष ज्यूरिक मटेरियल को चीन से आयात किया जाता था, लेकिन इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने के बाद इसका उत्पादन सूरत में ही शुरू हुआ. हल्का, स्ट्रेचेबल, ड्राय फिट, UV प्रोटेक्टेड और एंटी-बैक्टीरियल गुणों वाला यह खास कपड़ा खिलाड़ियों के मूवमेंट के हिसाब से डिजाइन किया जाता है. IPL के चलते सूरत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को 15 टन कपड़ा बनाने का ऑर्डर मिला, जिससे यह शहर भारत में पोलिस्टर कपड़ा निर्माण का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है.





