

तिल्दा नेवरा नितिन कुमार जायसवाल: योगेन्द्र जांगडे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.03.2025 को रात्रि करीब 09ः00 बजे इसके दुकान के पास मोहल्ले का राकेश कुर्रे आया और इससे उधारी में सामान मांग रहा था जिसे योगेन्द्र जांगडे ने देने से मना किया तो राकेश कुर्रे जांगडे को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज देने लगा तब जांगडे दुकान से बाहर आकर उसे बोला कि तुम मुझे गाली क्यों दे रहे हो तो वह तुम मुझे उधारी में सामान नही दे रहे हो कहकर आज तुझे जान सहित खतम कर दूंगा की धमकी देते हुये जांगडे के साथ हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा और अपने जेब में रखा एक धारदार चाकू को निकालकर इसे दिखाकर तेरे को चाकू मारकर खतम कर दंगा की धमकी देकर डरा रहा था। मारपीट से योगेन्द्र जांगडे को होंठ, दोनो गाल, कंधा, गला के पास चोट लगा है। आरोपी राकेश कुर्रे को हिरासत में लेकर उससे घटना में प्रयुक्त प्रतिबंधित हथियार चाकू धारदार को जप्त किया गया तथा आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया है। आरोपी – राकेश कुर्रे पिता गणेशु कुर्रे उम्र 25 साल साकिन वार्ड क्र0 15 तिल्दा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0।





