Home Breaking तिल्दा: धान संग्रहण केन्द्र कोहका में चैकीदार के साथ वाद विवाद करने...

तिल्दा: धान संग्रहण केन्द्र कोहका में चैकीदार के साथ वाद विवाद करने वाले 04 लोगो को किया गया गिरफ्तार

444
0



तिल्दा नेवरा नितिन कुमार जायसवाल: आवेदक राजीव लोचन शुक्ला के द्वारा धान संग्रहण केन्द्र कोहका भाठा में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा चैकीदार के साथ वाद विवाद करने के संबंध में शिकायत आवेदन दिया था जिस पर अनावेदको को तलब किया गया जो पुलिस की उपस्थिति में ही साक्षी क्र0 01 को देख लेने की बात बोलकर पुनः वाद विवाद मारपीट पर उतारू हो गये थे अनावेदको को तत्काल धारा 170 बी0एन0एस0 में गिरफ्तार कर माननीय एसडीएम न्यायालय तिल्दा नेवरा में पेश किया गया जहाॅ से उपरोक्त अनावेदकों का जेल वारंट बनने पर केन्द्रीय जेल रायपुर के लिये रवाना किया गया। 01- कुलेश्वर निषाद पिता जेठूराम निषाद उम्र 20 साल 02- राहुल धीवर पिता बिरझू धीवर उम्र 20 साल 03- ओंकार निषाद पिता देवाराम निषाद उम्र 19 साल 04- रूपेन्द्र निषाद पिता परदेशी निषाद उम्र 27 सालसभी ग्राम कोहका थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर के रहने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here