
झूठी निकली जहरीली कढ़ी से मौत की कहानी.. पिता ने ही रेप के बाद ली थी 7 साल की मासूम की जान.. अब पकड़ा गया दरिंदा
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP मे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में पड़ोसन शान्ति देवी की ओर से दी गई कढ़ी खाने के बाद प्रॉपर्टी डीलर ज्ञान सिंह के पांच बच्चों की तबीयत बिगड़ने और इलाज के दौरान सात वर्षीय बच्ची की मौत की कहानी फर्जी निकली। पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर ज्ञान सिंह ने ही 12 मार्च की रात नशे की हालत में मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म किया और बदनामी के डर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म और हत्या की पुष्टि होने के बाद प्रॉपर्टी डीलर की पोल खुल गई।पुलिस की पूछताछ में जुर्म कबूलने के बाद ज्ञान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।एसीपी अंकुर विहार के मुताबिक पूछताछ में ज्ञान सिंह ने बताया कि 12 मार्च की रात को वह नशे में धुत होकर घर पहुंचा। कामोत्तेजना के चलते उसने अपनी सात वर्षीय बेटी को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बेटी के बताने पर समाज में उसकी बदनामी होती,लिहाजा उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। खुद को बचाने तथा परिजनों व पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने पड़ोसन द्वारा जहरीली कढ़ी देने की झूठी कहानी रची और मुकदमा दर्ज करा दिया।केस में हत्यारोपी पिता को दुष्कर्म,हत्या तथा पॉक्सो एक्ट का आरोपी बना दिया गया है। जेल में बंद शांति देवी को रिहा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।





