
खाटू श्याम मंदिर सहित नगर के विभिन्न मार्गो पर कलश यात्रा का स्वागत ,सम्मान किया
अनिल उपाध्यायखातेगांव : खातेगांव नगर के प्रमुख मार्गों पर बेटी है तो कल है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर पौधारोपण एवं जल है तो कल है जल के बिना जीवन अधूरा है जल से है जीवन, जल बचाओ कल बचाओ को लेकर साहू समाज खातेगांव द्वारा मां कर्मा देवी जयंती के अवसर पर जन जागरण कलश यात्रा का खाटू श्याम मंदिर से कलश पूजन के साथ बाबा के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। साहू समाज खातेगांव द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन किया जा रहा है ।आयोजन की शुरुआत मंगलवार 18 मार्च दोपहर 3:30 बजे से खातेगांव नगर के खाटू श्याम मंदिर से भव्य दिव्य जन जागरण यात्रा ,कलश यात्रा, फाग यात्रा, फाग उत्सव के साथ शुभारंभ हुआ। साहू समाज खातेगांव के अध्यक्ष रामनारायण साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी साहू समाज की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे। जन जागरण कलश यात्रा मैं उत्तर प्रदेश से रामलीला का मंचन करने पहुंचे खातेगांव के द्वारा भगवान श्री राम माता सीता लक्ष्मण एवं हनुमान जी की जीवन पर झांकी जो की आकर्षण का केंद्र रही, समाज के प्रतिभा भगवान श्री कृष्ण एवं राधा की जीवंत झांकी भी नृत्य करते हुए चल रही थी, बग्गी पर कथा व्यास रसिकानंदन की विराजे थे। नरेंद्र चौधरी मित्र मंडल, प्रमोद बहोरे मित्र मंडल, साहू राठौर मित्र मंडल, सुनील अग्रवाल दादाजी सेवा भक्त मंडल, चंदन राठौर सहित अनेक स्थानों पर भक्त श्रद्धालुओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया। कलश यात्रा का समापन कथा परिसर में हुआ जहां साहू समाज के अध्यक्ष रामनारायण साहू आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष पटेल पार्षद संगीता सुनील यादव ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव, सरपंच संतोष साहु, सांसद प्रतिनिधि शेखर अग्रवाल, सुभाष पटेल ,संपत चौहान इंदौर ,राजेश सोलंकी खातेगांव सुंदर जायसवाल खातेगांव, शासकीय महाविद्यालय खातेगांव एनसीसी टीम सुरेश साहू सतवास, कैलाश साहू कन्नौद सहित अनेक साहू समाज के साथियों ने व्यास पीठ का पूजन किया एवं झांकी में बने भगवान श्री राम कृष्ण का पूजन किया कथा व्यास रसिक नंदन जी ने भागवत जी की आरती के साथ कलश यात्रा में अपनी मधुर वाणी से भक्ति श्रद्धालुओं को अमृतवाणी सुनाई। साहू समाज महिला मंडल के द्वारा भाग महोत्सव मनाया गया जहां सभी ने सांवरिया सेठ को गुलाल लगाकर फाग उत्सव का शुभारंभ किया भाग्य गीतों पर महिला मंडल ने जमकर नृत्य किया।कर्मा जयंती के पावन अवसर पर 19 मार्च रंग पंचमी से साहू समाज खातेगांव द्वारा सात दिवसीय आयोजन के तहत श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज से प्रारंभ होगा। कथा वाचक रसिकानंदन जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा। साहू समाज द्वारा पितृ मोक्ष के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रखा गया है आप समस्त क्षेत्र वासियों से कथा में पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की





