
न्यूज डेस्क दिल्ली: सलमान खान की Most Awaited एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. फिल्म 30 मार्च, यानी रविवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जो पारंपरिक शुक्रवार रिलीज ट्रेंड से अलग है. यह फिल्म ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी है और इसमें रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी नजर आएंगी.बुधवार को सलमान खान ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “30 मार्च को मिलते हैं थिएटर्स में!





