Home Breaking ऑपरेशन प्रहार: सतवास पुलिस ने गांजे की अवैध खेती पर की कार्रवाई,...

ऑपरेशन प्रहार: सतवास पुलिस ने गांजे की अवैध खेती पर की कार्रवाई, 46 पौधे और 1.5 किलो गांजा जब्त

52
0



देवास/मध्यप्रदेश अनिल उपाध्याय : देवास जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत सतवास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बाल्या में गांजे की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 46 गांजे के पौधे और 1.5 किलो सूखा गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये है। पुलिस ने इस मामले में उमेंद्र पिता रामप्रसाद कर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वही थाना प्रभारी वीडी वीरा का कहना हैं कि हमने सूचना के आधार पर कार्रवाई की और गांजे की अवैध खेती को नष्ट कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आगे की जांच जारी है. पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में बीते चार महीनों में 47 लाख रुपये से अधिक का गांजा जब्त किया जा चुका है और 17 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों तक पहुंचने के लिए गहराई से जांच कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here