
न्यूज डेस्क दिल्ली: आज की कप्तानों की मीटिंग में ज्यादातर आईपीएल टीमों के कप्तानों ने लार (सलाइवा) के इस्तेमाल पर सहमति दी। बीसीसीआई ने पहले ही इस पर चर्चा की थी, और अब कप्तानों को ही फैसला लेना था। तो आज के कप्तानों ने फैसला किया कि इस सीजन में आईपीएल में लार का इस्तेमाल किया जाएगा।





