
न्यूज डेस्क दिल्ली: पहले रोहित शर्मा, फिर शुभमन गिल और अब हरमनप्रीत कौर… ट्रॉफी के साथ मॉर्निंग सेल्फ़ी का ट्रेंड जारी रखते हुए MI की कप्तान हरमनप्रीत कौन ने ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर की. ये ट्रेंड तब से जारी है जब लियोनेल मेस्सी ने अर्जेंटीना के 2022 विश्व कप जीतने पर इसकी शुरुआत की थी.








