Home Breaking खरोरा स्थित ITBP कैंप में आरक्षक द्वारा ASI को गोली मारने मामले...

खरोरा स्थित ITBP कैंप में आरक्षक द्वारा ASI को गोली मारने मामले में बड़ा खुलासा

186
0



रायपुर: खरोरा स्थित ITBP कैंप में आरक्षक द्वारा ASI को गोली मारने मामले में बड़ा खुलासा. आरोपी आरक्षक सरोज यादव ने अपने ASI देवेंद्र कुमार दहिया पर इंसास रायफल से करीब 18 राउंड फायरिंग कर उतारा मौत के घाट. वर्दी के टर्नआउट में कमी होने पर ASI ने गाली देते हुए सुनाई थी फटकार. मौके पर मौजूद ITBP जवानों ने जमीन पर लेटकर बचाई अपनी जान.आरोपी आरक्षक को बाकी जवानों ने कड़ी मशक्कत से दबोचकर रस्सी से बांधा. मौके पर पहुंचने पर किया पुलिस के हवाले. ASP रायपुर ग्रामीण ने की घटना की पुष्टि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here