Home Breaking महंगाई 7 महीने में सबसे कम, ये चीजे हुई सस्ती….जानिए पूरी डिटेल

महंगाई 7 महीने में सबसे कम, ये चीजे हुई सस्ती….जानिए पूरी डिटेल

74
0
Oplus_131072



महंगाई 7 महीने में सबसे कम, ये चीजे हुई सस्ती….

न्यूज डेस्क दिल्ली: भारत की खुदरा महंगाई दर को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है. फ़रवरी महीने के दौरान खुदरा महंगाई दर 7 महीने के निचले स्‍तर पर पहुंच गई है. फ़रवरी 2025 में खुदरा महंगाई दर 3.61% रही है, जबकि जनवरी के दौरान खुदरा महंगाई दर 4.26% रही थी. सरकारी आंकड़े के मुताबिक, जनवरी 2025 की तुलना में फ़रवरी 2025 की खुदरा महंगाई में 65 आधार अंकों की गिरावट है. जुलाई 2024 के बाद यह साल-दर-साल सबसे कम महंगाई है, यानी 7 महीने के निचले स्‍तर पर महंगाई दर पहुंच चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here