
दुर्ग छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता सनी अग्रवाल के खिलाफ दुर्ग के पुरानी भिलाई थाने में एफआईआर दर्ज की गई है सनी अग्रवाल के साथ लगभग 15 लोगों के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने मामला दर्ज किया है दरअसल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई 3 निवास पर इडी की टीम ने कल छापेमारी की थी जिसमें 11 घंटे तक छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका सुपुत्र चैतन्य बघेल से ईडी ने पूछताछ की थी तो वहीं इसी दौरान फोटोकॉपी करने के लिए मशीन मंगाई गई थी लेकिन जब ईड़ी के अधिकारी कार में महत्वपूर्ण दस्तावेजो का थैला और नोट गिनने की मशीन लेकर बाहर निकल रहे थे इसी दौरान उत्तेजित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी के अधिकारी की गाड़ी पर जमकर लात घुसे चलाएं गए इतना ही नहीं कांग्रेस नेता सनी अग्रवाल ने इडी के अधिकारी के एक गाड़ी पर पत्थर मार दिया था जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने अब मामला दर्ज कर दिया है फिलहाल विवेचना की जा रही है.




