Home Breaking तिल्दा से तुरतुरीया पिकनिक मनाने गए महिलाओं और बच्चों से भरी बस...

तिल्दा से तुरतुरीया पिकनिक मनाने गए महिलाओं और बच्चों से भरी बस पर पथराव, बदमासो ने बाइक से किया पीछा

887
0
Oplus_131072



बलौदा बाजार, रायपुर नितिन कुमार जायसवाल: कल 09 मार्च को तिल्दा ब्लॉक के एक गांव से तुरतुरीया पिकनिक मनाने गए महिलाओं और बच्चों से भरी बस पर पथराव। बलौदाबाजार क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर तुरतुरिया जो की अमेठी घाट के पास है जहां पिकनिक मनाने गए एक परिवार पर अज्ञात लोगों युवकों के द्वारा पथराव किया गया। पथराव में एक युवती के सिर में गंभीर चोट आई है जिनको csc खरोरा में इलाज कराया गया वही बस में सवार और भी लोगो को चोटे आई है। आप को बता दे की पूरा मामला अमेठी घाट का है जहा पर कुछ नाबालिक लड़कियों और लडको के साथ मोटरसाइकल हटाने का विवाद हुआ था झगड़े को बस में सवार लोगो के द्वारा शांत कराया गया किंतु अमेठी घाट के पास एक युवती के द्वारा अपने आप को गुंडा हु बोलते हुवे बस सवार लोगो को जान से मारने और घर न पहुंचने की धमकी दी गई जिसके बाद बस चालक अपनी बस को आगे बढ़ाया। जिसके बाद रात्रि लगभग 6:30 से 7:20 तक आधे रास्ते सांडी रोड के पास 10 से 20 बाइक सवार लडको ने बस रोकने की कोशिश की किंतु बस चालक ने बस नही रोकी जिसके बाद अज्ञात लड़कों के द्वारा बस में पथराव किया गया साथ ही लोहे के रॉड और हॉकी स्थिक तथा अन्य वस्तु लेकर बस को मारते हुवे बस का पीछा कर रहे थे बाइक सवार अज्ञात लोगों के पथराव करने से बस मे सवार एक युवती को गंभीर चोटे आई है साथ ही एक नाबालिक बच्ची का हाथ पकड़ कर बाइक सवार युवकों के द्वारा बस से बाहर निकलने की कोशिश की गई जिसमे बच्ची की पैर में चोट लगी है और तो और बस सवार 4/6 लोगो को भी चोटे आई है बस चालक ने अपनी सतर्कता का परिचय देते हुवे बस को आगे बढ़ाता गया जिसके बाद खरोरा भैसा गांव के पास खरोरा पुलिस की वाहन दिखाई दी तब जाकर बस चालक ने बस को रोककर घटना के बारे में जानकारी दी घटना की सूचना के बाद खरोरा पुलिस ने 02 युवकों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। साथ ही खरोरा थाना में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। आप को बता दे की बस मे सवार सभी लोग इस घटना से डरे सहमे हुए हैं। अब देखना यह है की पुलिस टीम कब उन बदमासो को और अपने आप को गुंडा बोलने वाली युवती को गिरफ्तार करती है।फिलहाल पुलिस ने बताया की मामले की विवेचना की जा रही है।

Oplus_131072
Oplus_131072

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here