Home Breaking आइसक्रीम के अंदर सांप! इंटरनेट पर तस्वीर ने मचाई सनसनी

आइसक्रीम के अंदर सांप! इंटरनेट पर तस्वीर ने मचाई सनसनी

349
0
Oplus_131072



आइसक्रीम के अंदर सांप! इंटरनेट पर तस्वीर ने मचाई सनसनी

न्यूज डेस्क इंडिया: सोशल मीडिया पर अक्सर खाने की चीज़ों में कटी हुई इंसानी उंगली मिलना…चॉकलेट सिरप में मरा हुआ चूहा, चिप्स के पैकेट में मरा हुआ मेंढक या फिर सूप में छिपकली मिलने जैसी घटनाएं सामने आती रहती है…ऐसे में अब सोशल मीडिया पर आइसक्रीम चर्चा में है. दरअसल, थाईलैंड में एक शख़्स के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आपका भी आइसक्रीम खाने से मन उठ जाएगा.थाईलैंड में एक व्यक्ति उस समय हैरान रह गया जब उसने एक स्ट्रीट वेंडर से आइसक्रीम खरीदी थी और उसमें पूरा सांप जमा हुआ था।. यह अजीबोगरीब घटना तुरंत वायरल हो गई, जिससे सोशल मीडिया पर लोग हैरान और हैरान रह गए.ऑनलाइन पहचाने गए इस व्यक्ति की पहचान थाईलैंड के मध्य भाग के मुआंग रत्चबुरी के पाक थो निवासी रेबन नाकलेंगबून के रूप में हुई है. उन्होंने फेसबुक पर अपनी इस चौंकाने वाली घटना की तस्वीरें साझा कीं. तस्वीरों में काले और पीले रंग के सांप का सिर साफ दिखाई दे रहा था, जो जमे हुए ट्रीट से बाहर झांक रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here