आईसीसी चैंपियंस ट्राफी: प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली को लगी चोट
न्यूज डेस्क मुम्बई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले विराट कोहली को लगी चोट, फाइनल खेल पाएंगे?आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लगने की ख़बर आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को दुबई में अभ्यास के दौरान एक गेंद कोहली के टखने पर लगी, जिससे उन्हें प्रैक्टिस छोड़नी पड़ी. पाकिस्तानी मीडिया Geo News के अनुसार, भारतीय मेडिकल स्टाफ ने तुरंत उनकी देखभाल की, उन्हें स्प्रे किया और पट्टी बांधी। टीम मैनेजमेंट ने स्पष्ट किया कि यह चोट गंभीर नहीं है और कोहली फाइनल में खेलने के लिए फिट हैं. चोट के बावजूद, कोहली मैदान पर रुके और बाकी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करते देखते रहे. टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन भारत के लिए बेहद अहम रहा है, और फाइनल में भी उनकी भूमिका निर्णायक हो सकती है.


