Home Breaking बलौदा बाजार: नवनिर्वाचित निर्मला किरित निषाद व पंचों ने विधिवत लिया शपथ

बलौदा बाजार: नवनिर्वाचित निर्मला किरित निषाद व पंचों ने विधिवत लिया शपथ

70
0



सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट बलौदाबाजार : जिले के जनपद पंचायत सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़पार में 7 मार्च 2025 को नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों का शपथ समारोह का आयोजन रखा गया था। जिसमें ग्राम मुड़पार के नवनिर्वाचित सरपंच व सभी पंचों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया। वही सचिव दूजे राम के द्वारा विधिवत शपथ ग्रहण कराया गया।जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच व पंचो ने अपना शपथ ग्रहण किया साथ ही शपथ समारोह में गांव सभी गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। ग्राम पंचायत मुड़पार के नवनिर्वाचित सरपंच निर्मला किरित निषाद ने सभी अतिथियों व ग्रामीणों को कहा की ग्राम पंचायत मुड़पार की संपूर्ण विकास के लिए हम और हमारे नवनिर्वाचित पंचगण संकल्पित है।गांव के सभी बुद्धजीवी और प्रतिष्ठित लोगों की आशीर्वाद लेकर गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे साथ ही जितने भी मूलभूत सुविधाएं है। ग्राम के हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने का भी प्रयास करेंगे। नवनिर्वाचित निर्मला किरित निषाद ने सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की वे गांव के संपूर्ण विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे।वही सरपंच निर्मला किरीट निषाद,पंच चित्ररेखा गेंडरे,गौकरण यादव,गायत्री वर्मा,खिलेन्द्र वर्मा, हेमीन साहू,हीरा राम साहू, लक्ष्मी वर्मा,सुरेश ओंमकारे,रूखमणी साहू,मिठूलाल यादव,ज्योति ध्रुव एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here