
न्यूज डेस्क मुम्बई: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के फेवरेट कपल हैं. दोनों को एक प्यारी बेटी राहा कपूर है. रणबीर और आलिया ने 2022 में शादी की थी और उसी साल पेरेंट्स भी बने थे. रणबीर अक्सर अपनी बेटी राहा के साथ देखे जाते हैं. हाल में, एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि रणबीर बेटी राहा के जन्म के बाद कितना बदल गए हैं. आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब रणबीर बेटी राहा को देखते हैं तो उनकी आंखों में एक अलग ही चमक होती है. जिसे मैं देख पाती हूं क्योंकि मैं रणबीर को पहले भी जानती थी और अब भी जानती हूं. लेकिन एक पिता के रूप में जो बदलाव उनमें आया है, उसे मैं महसूस कर सकती हूं. एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं है कि वो पहले बहुत गुस्सैल थे. वो हमेशा से शांत रहे हैं, लेकिन अब उनमें फुलनेस है. जिसे मैं महसूस करती हूं और डेली देखती भी हूं. दोनों को बात करते देखना काफी स्वीट और स्पेशल मोमेंट होता है.





