Home Breaking आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में, कोहली रचेंगे इतिहास, गेल टूटेगा रिकार्ड

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में, कोहली रचेंगे इतिहास, गेल टूटेगा रिकार्ड

83
0
Oplus_131072



न्यूज डेस्क मुंबई : विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान (100*) और फ‍िर ऑस्ट्रेल‍िया (84) के ख‍िलाफ पार‍ियां खेलीं, उसके बाद एक बात तो साबित हो गई है कि जब मसला रनचेज का हो तो उनसे बड़ा कोई ख‍िलाड़ी नहीं हैं.अब कोहली की नजर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल पर टि‍की हैं, जो 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना हैं. न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ होने वाले इस फाइनल में विराट कोहली वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पछाड़कर अपना नाम रिकॉर्डबुक में लिखवा लेंगे. वहीं कोहली रनचेज करते हुए 8 हजार से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. व‍िराट कोहली के नाम चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में 17 मैचों में 746 रन हो गए हैं. जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं. ओवरऑल अब उनके आगे केवल क्रिस गेल हैं, ज‍िन्होंने 17 मैचों में 791 रन बनाए हैं.

Oplus_131072

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here