Home Breaking बॉयफ्रेंड की चाहत में पत्नि ही बनी क़ातिल, प्रेमी ने हायर किए...

बॉयफ्रेंड की चाहत में पत्नि ही बनी क़ातिल, प्रेमी ने हायर किए बदमाश, सुपारी देकर कटवा दी पति की गर्दन

33
0

बॉयफ्रेंड की चाहत में पत्नि ही बनी क़ातिल.. प्रेमी ने हायर किए बदमाश.. सुपारी देकर कटवा दी पति की गर्दन.. अब पकडे गए

न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के सीतापुर में मानकपुर में हुए संजय वर्मा मर्डर केस में उसकी पत्नि नेहा ही सूत्रधार निकली। नेहा को जीवन भर अपने बॉयफ्रेंड बादशाह आलम का साथ चाहिए था.. ऐसे में मोहित वर्मा व रवि को एक लाख की सुपारी देकर संजय की हत्या करा दी गई। नेहा अपने पति को बाजार शॉपिंग के बहाने ले गई थी। सुनसान स्थान पर ले जाकर नेहा, बादशाह, मोहित वर्मा व रवि ने संजय की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी और लाश को बाराबंकी नहर में फेंक दिया था। नेहा ने खुद ही FIR करा दी थी। दोनों की 5 साल पहले शादी हुई थी। एक बेटा भी हैं। अब नेहा,बादशाह,मोहित वर्मा अरेस्ट हैं। रवि की तलाश जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here