जमानत पर बाहर आया कुख्यात अपराधी, फिर रील पोस्ट की ‘बाप तो बाप रहेगा’, वापस जेल भेजा गया
न्यूज डेस्क महाराष्ट्र: नागपुर के कुख्यात अपराधी सुमित ठाकुर को ज़मानत मिलने के बाद Instagram पर रील पोस्ट करना भारी पड़ गया. उसने जेल से बाहर आते ही “बाप तो बाप रहेगा” कैप्शन के साथ एक वीडियो पोस्ट किया, जो वायरल हो गया.वीडियो पर पुलिस की नज़र पड़ते ही साइबर पुलिस ने ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया. अब उसे फिर से जेल भेज दिया गया है. ठाकुर पर MCOCA के तहत केस दर्ज था और वह महीनों तक जेल में था.


