
सर्जरी के लिए चाहिए थे पैसे, तो बना फर्जी SDM! नौकरी का झांसा देकर छात्र से कर ली ठगी
न्यूज डेस्क मध्य प्रदेश : के इंदौर में महाराष्ट्र के एक ठग ने खुद को डिप्टी कलेक्टर बताकर बीबीए छात्र से नौकरी के नाम पर ठगी कर ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी इसी तरह की ठगी कर चुका है. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी से पूछताछ की. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.





चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां महाराष्ट्र के एक ठग ने खुद को एसडीएम बताकर एक छात्र से नौकरी के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि उसे सर्जरी के लिए पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने ऐसा किया. जानकारी के अनुसार, इंदौर के एक बीबीए छात्र सारांश मिश्रा के साथ यह ठगी तब हुई, जब आरोपी संकेत चव्हाण ने खुद को भोपाल में राजस्व विभाग का अपर कलेक्टर बताया. उसने बड़ी चतुराई से छात्र को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और इस बहाने उससे एक लाख रुपये ऐंठ लिए.।
