
शुभमन गिल ने 23 मीटर दौड़कर पकड़ा कैच, मगर अंपायर हुए नाराज, दे डाली वॉर्निंग
न्यूज डेस्क मुंबई : IND vs AUS, Shubman Gill: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार (4 मार्च) को सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला गया. मुकाबले में कंगारू टीम की पारी के दौरान भारतीय प्लेयर शुभमन गिल से फील्डिंग के दौरान एक गलती हो गई.गिल ने भागते हुए बेहतरीन कैच लपका और संभलने से पहले ही फौरन गेंद को मैदान में अंदर की तरफ फेंककर जश्न मनाया. मगर गिल के कैच लेने के तरीके से अंपायर खुश नहीं दिखे और वॉर्निंग दे डाली.
