Home Breaking अजब गजब चोर…. सड़क के किनारे खड़ा रोड रोलर कर लिया चोरी

अजब गजब चोर…. सड़क के किनारे खड़ा रोड रोलर कर लिया चोरी

81
0
Oplus_131072



चोरी की अनोखी वारदात,चोरों ने एक भारी-भरकम रोड रोलर चुरा लिया

न्यूज डेस्क तेलंगाना: महाबुबाबाद जिले में चोरी की अनोखी वारदात सामने आई है. यहां अज्ञात चोरों ने एक भारी-भरकम रोड रोलर चुरा लिया और उसे कबाड़ में बेच दिया. इस मामले की शिकायत जब पुलिस को मिली तो केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं.  जानकारी के अनुसार, महबूबाबाद टाउन सर्कल इंस्पेक्टर पी. देवेंदर ने बताया कि इस मामले की शिकायत बिस्कम रेड्डी नाम के व्यक्ति ने की थी. बिस्कम रेड्डी खम्मम जिले के एडुलापुरम गांव के रहने वाले हैं. बिस्कम ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने अपना रोड रोलर कुछ अज्ञात लोगों को किराए पर दिया था. इन लोगों ने खुद को रेलवे प्रोजेक्ट से जुड़ा कर्मचारी बताया और दावा किया कि उन्हें रोड रोलर की जरूरत है. कुछ दिनों तक यह मशीन महबूबाबाद फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे खड़ी थी, लेकिन जब रेड्डी ने अपने ड्राइवर को रोड रोलर की स्थिति जानने के लिए भेजा, तो रोड रोलर वहां से गायब मिला. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई. छानबीन के दौरान यह सामने आया कि चोरों ने इस रोड रोलर को स्क्रैप व्यापारी एसके बड़े मियां एंड संस को 2 लाख 19 हजार में बेच दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here