
अचानक ही गिरा 14 वर्ष का बालक… थम गई सांसे
महाराष्ट्र : के रायगढ़ जिले में एक प्रसिद्ध थीम पार्क में दिल का दौरा पड़ने से नगर निगम स्कूल के 14 वर्षीय छात्र आयुष धर्मेंद्र की मौत हो गई। स्कूल के छात्र खोपोली स्थित इमेजिका थीम पार्क में एजुकेशनल टूर पर आए थे। आठवीं कक्षा के छात्र आयुष धर्मेंद्र सिंह को बेचैनी महसूस होने लगी और वह बेंच पर बैठ गया और फिर अचानक जमीन पर गिर पड़ा।





