Home Breaking चंद्रमणि साहू बने ग्राम पंचायत पौसरी के नवनिर्वाचित सरपंच

चंद्रमणि साहू बने ग्राम पंचायत पौसरी के नवनिर्वाचित सरपंच

80
0



चंद्रमणि साहू बने ग्राम पंचायत पौसरी के नवनिर्वाचित सरपंच साहू ने ग्राम के मतदाताओं व समर्थकों का किया आभार

सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट : बलौदाबाजार जिले के जनपद पंचायत सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत पौसरी में इस बार फल सहित नारियल के पेड़ छाप पर चुनाव लड़ रहे सरपंच प्रत्याशी चंद्रमणि साहू ने शानदार जीत दर्ज की है चंद्रमणि साहू को इस बार ग्राम पंचायत पौसरी के मतदाताओं का भरपुर सहयोग एवं आशीर्वाद मिला है चंद्रमणि साहू के चुनाव जीतने के बाद गांव में बड़ी खुशी का माहौल है साथ ही उन्होंने कहा की ग्राम पंचायत पौसरी में सभी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा जैसे बिजली पानी सड़क तालाब की सौंदरीकरण गलियों की साफ सफाई स्ट्रीट लाइट जैसे सभी कार्यों का विशेष ध्यान रखा जाएगा यह जीत ग्राम पौसरी के सभी मतदाताओं व कार्यकर्ताओं की है हम सभी मिलकर ग्राम पंचायत पौसरी को विकास की ओर अग्रसर करेंगे हमारे सभी नवनिर्वाचित पंच और ग्राम के सभी बुद्धिजीवी व्यक्तियों की राय से सभी कार्य किए जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here