
अंतागढ़: अंतागढ़ सांसद भोजराज के फॉलो वाहन में बड़ा सड़क हादसा, फॉलो गाड़ी ने तीन लोगों को चपेट में लिया हादसे में दो की मौत एक गंभीर रूप से घायलहादसा पोड़गांव में स्टेट हाइवे क्रमांक 5 में हुआ, घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़ में उपचार के बाद हायर सेंटर अस्पताल रेफर किया गया घायल हुए युवक पोडगांव निवासी तमेश्वर समरथ बताये जा रहे है।





