Home Breaking सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन मे 23फरवरी रविवार को ‘अमृत...

सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन मे 23फरवरी रविवार को ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ किया गया

77
0
Oplus_131072



तिल्दा नेवरा नितिन कुमार जायसवाल: निरंकारी मिशन आजादी के 77वें ‘अमृत महोत्सव’ के अवसर पर सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन मे 23फरवरी रविवार को ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ किया गया । इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य ‘जल संरक्षण’ तथा इसके बचाव हेतु अपनायी जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित करना है। इस परियोजना का मुख्य बिन्दू जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच ‘जागरूकता अभियान’ के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है। बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा समाज कल्याण हेतु जीवनपर्यन्त अनेक कार्य किये गये जिसमें स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान का आरम्भ प्रमुख है और उन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए, इस वर्ष संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशन में ‘अमृत परियोजना’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज संत निरंकारी मिशन तिल्दा नेवरा के सेवा दल द्वारा नेवरा के छोटा तालाब वार्ड क्रमांक 19 की साफ सफाई किया गया एवं जल स्त्रोतों के आस-पास सफाई का विशाल अभियान चलाया जिसमें तिल्दा नगर पालिका की अध्यक्ष चन्द्रकला वर्मा गुरुनानक वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद राजेश कोटवानी एवं समाज सेवी प्रकाश मेघानी मुख्य रूप से शामिल हुये संत निरंकारी भवन तिल्दा ब्रांच के मुखी महात्मा सुंदर दास जेसवानी एवं राजकुमार गेलानी उपास्थित थे और समस्त सेवादार उपस्थित थे.

Oplus_131072

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here